माँ काली का चमत्कारी मंत्र |मात्र 1 दिन में इस मंत्र से जीवन सफल बनाए |


माँ काली का चमत्कारी मंत्र  |मात्र 1 दिन में इस मंत्र से जीवन सफल बनाए |

दोस्तों कई बार हम अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है पर उसके बाद भी हमे जीवन में कामयाबी नहीं मिलती हम कोई भी काम करते है पर सफल नहीं हो पाते अगर हम अपने जीवन में कुछ टाइम निकाल कर भगवान को याद करते है उसका भजन कीर्त्तन करते है और अपना जीवन उस परमात्मा के साथ जोड़ते है जिसने हमे ये जीवन दिया है तो हम अवश्य सफल होते है दोस्तों उस परमात्मा के बिना पत्ता  भी नहीं हिल सकता इसलिए हमे उसको जरूर याद करना चाहिए उसके बिना हम अपने जीवन में कुछ भी नहीं | दोस्तों मेरी माँ नहीं है और माँ के बिना जीवन अधूरा है ये आप सबको पता ही है जिस दिन मेरी माँ मुझे छोड़ कर गई थी मैंने उसी दिन से माँ दुर्गा को अपनी माँ मान लिया था जिसके बाद मेरे जीवन में मुझे वो सब खुशिया मिली है जिसकी एक इन्सान को जरूरत होती है मेरी माता रानी ने मेरी  जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी है जो मै चाहती हूँ  मुझे वो सब मिल जाता है | आज मै आपको एक बहुत आसान मंत्र बताऊगी  अगर हम हररोज उसका जाप करते है तो हमारे ऊपर सदा माता रानी की कृपा बनी रहती है | 
आओ दोस्तों अब हम उस मंत्र के बारे में बात करते है वो मंत्र है कलीम दोस्तों ये मंत्र काली माँ का है जो लोग ये सोचते है माँ काली और दुर्गा माँ अलग अलग है ये सोच उनकी गलत है दोस्तों ये रूप उनका दुष्टो के लिए है अपने भगतो के लिए माँ सदा माँ होती है उनका दिल बहुत कोमल होता है दोस्तों हमे कलीम मंत्र का हररोज  सुबह स्याम जाप करना चाहिए जिसके जाप करते ही एक सप्ताह में हमे माँ की कृपा अपने ऊपर लगने लगेगी और हमारी हर मनोकामना पूरी होगी इस मंत्र से सकरात्मक ऊर्जा बढ़ती है और हमारा हर कार्य में मन लगने लगता है 

मंत्र जाप की विधि 

                              दोस्तों ये मंत्र जितना आसान है उतनी ही आसानी से हम इसका जाप कर  सकते है सुबह स्याम या जब भी आपको टाइम लगे उस टाइम आप इस मंत्र का जाप कर सकते है अगर मन में कोई कार्य करने की जल्दी है और आप जल्दी जल्दी जाप करके आपको ये होता है बस माला पूरी हो जाये उसके बाद ये काम करना है तो दोस्तों हमारा मन पूजा में नहीं लग पाता हम 2  मिनट भी सही से प्राथना  नहीं कर पाते तो उसका कोई फायदा नहीं होता अब जब भी  हमे टाइम हो एक माला लेकर अपने पूजा स्थान पर बैठ जाओ या  किसी शांत जगह पर एक आसन ले लो आसन साफ सुथरा होना चाहिए क्योकि अगर हम शांत और साफ  जगह पर साफ आसन लेकर बैठते है तो हमारा मन भी अपने आप शांत होने लगता है उसके बाद माला से इसका जाप करना है ये आपके ऊपर है आप कितनी माला का जाप करते है जितना आपके पास समय है अगर कम समय  है तो 108 बार इस मंत्र का जाप करना है कलीम कलीम कलीम ऐसे बोलते हुए 1  माला पूरी करनी है और दिन में कोई भी काम करते समय या जब भी  आपको समय  हो किसी भी समय कहि भी  बैठे खड़े हम इसका जाप कर सकते है मै तो आपको यही बोलूगी क्योकि मैंने ऐसा ही किया है एक बार माला से जाप करो दिन में अगर हो सके तो जाप करते समय धुप या दिया जला ले और बाक़ी दिन में किसी भी समय मन ही मन में जाप करते रहो दोस्तों कुछ ही दिन में मातारानी की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा 


Comments

Popular posts from this blog

भगवान और भक्त की 1 सच्ची कहानी जिसको पढ़ कर आपके रोमटे खड़े हो जाएगे

देवी राधा रानी की सच्ची कहानी | जानिए कैसे खुद राधा रानी चली आई एक सेठ की बेटी बनकर | ??

भगवान शिव की सच्ची घटना 2 | जानिए कैसे महादेव खुद एक बालक के मामा बन कर आए |