भगवान और भक्त की 1 सच्ची कहानी जिसको पढ़ कर आपके रोमटे खड़े हो जाएगे

दोस्तों बड़े बड़े कहते आए है भक्त के वस में है भगवान ये बात बिलकुल सच है अगर हम दिल से उसको मानते है तो भगवान हमारे हमेशा साथ रहता है हर काम में हमारा हाथ बाँटता है आपने बहुत कहानी सुनी होगी जिसमे भगवान उनके साथ उनके हर काम में हाथ बंटवाते है जैसे बरमानन्द गुरु जब सिर पर गठर लेकर आते थे तो उनका गठर अपने आप उनके सिर से ऊपर उठ कर आता था उसी प्रकार कृष्ण भक्त जनाभाई जब घर का काम करती थी और काम करते समय भगवान के भजन करती थी तो जब वह थक जाती थी तो उसका आधा काम खुद भगवान् करते थे इसी तरह नरसी भक्त की बेटी का भात भगवान खुद आकर भरते है  दोस्तों भगवान तो हमेसा हमारे साथ है बस वो तो हमारी श्रद्धा देखता है की कितनी है 
ऐसी ही घटना आज एक बुढ़िया की मै आपको बताती हु एक बुढ़िया गुरु गोरख नाथ के दरसन करने आती है जाते टाइम एक दुकानदार की दुकान से वो गुरुगोरख नाथ की मूर्ति चुरा लेती है जब वो मूर्ति चुरा कर थोड़ी दूर चलती है तो उसकी आत्मा उसे कोसती है और वो आगे नहीं चल पाती वो वापिस दुकानदार के पास जाती है और कहती है बेटा मुझे माफ़ कर दो मैंने तेरी दुकान से ये मूर्ति चुरा ली थी मुझे कोई भी  सजा दो पर मुझे माफ़ कर दो |  दुकानदार कहता है तुम मेरी माँ के समान हो  मै तुम्हे क्या सजा दे सकता हु सजा देने वाले तो गुरु महाराज है जब तुम ये मूर्ति चुरा कर ले गयी थी तो तुम्हारा बटवा यही रह गया था जिसमे 2000 रुपए थे उसकी कृपा हो तो कोई किसी का कुछ नहीं बिगाड सकता 

उसके बाद बूढ़ी माँ कहती है मै ये पैसे तुझसे नहीं लुगी ये पैसे तेरे है मुझे आज मेरे गुरु जी मिल गए है वो बहुत खुश होती है और घर चली जाती है वो हर रोज खाना खाने से पहले गुरुगोरख नाथ को खाना खिलाती है नहलाती है कपड़े बदलती है हर रोज ऐसे ही पूजा करती है एक दिन वह बीमार हो जाती है और अपनी बहू को गुरु की सेवा करने को कहती है उसके बाद उसकी बहू के हाथ से मूर्ति छूट जाती है तो बूढ़ी माँ रोने लगती है और जिद करने लगती है डॉक्टर को बुला कर  लेकर आओ गुरु को चोट लग गयी है जब वह बहुत समझाने के बाद भी नहीं मानती उसका वहम खत्म करने के लिए उसका बेटा डॉक्टर को बुला कर लाता है डॉक्टर आता है और जब वो उसका वहम मिटाने के लिए मशीन लगा कर देखता है तो मूर्ति का दिल धड़कने लगता है डॉक्टर बहुत घबरा जाता है और बार बार मशीन लगा कर देखता है तब बी ऐसे ही धक धक की आवाज आती है डॉक्टर बहुत घबरा जाता है और बूढ़ी माँ के चरणों में पड़ जाता है दोस्तों सच्ची भक्ति हो तो अपने भक्तो की लाज बचाने के लिए भगवान जरूर आता है 

ऐसी ही और कहानियाँ पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  करे 

shitla mata ki khani

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

देवी राधा रानी की सच्ची कहानी | जानिए कैसे खुद राधा रानी चली आई एक सेठ की बेटी बनकर | ??

भगवान शिव की सच्ची घटना 2 | जानिए कैसे महादेव खुद एक बालक के मामा बन कर आए |