जानिए हनुमान जी ने कैसे की अपने भक्त की रक्षा | सच्ची घटना |

हनुमान जी का चमत्कार सच्ची घटना |hanuman ji ki story in hindi| 

 

जानिए हनुमान जी ने कैसे की अपने भक्त की रक्षा | सच्ची घटना | 

संतान प्राप्ति उपाए 

दोस्तों आज मैं आपके साथ एक सच्ची घटना लेकर आई हूं, जिसको पढ़ने के बाद आपको भी भगवान पर  पूर्ण विश्वास हो जाएगा ,और आप भी हनुमान जी की भक्ति करने लगोगे और उनको अपना जीवन अर्पण कर दोगे, दोस्तों भगवान हनुमान को कलयुग का देवता कहा जाता है और यह बात सच भी है,दोस्तों अगर कोई भी भक्त हनुमान जी को इस कलयुग में याद करता है या अपना दुख उनके सामने रखता है ,तो दोस्तों उनकी पुकार हनुमान जी जरूर सुनते हैं,दोस्तों एक बार की बात है एक गांव में बहुत ही गरीब पति-पत्नी रहते थे उनकी शादी को 10 साल हो गए थे, लेकिन उनको कोई भी संतान नहीं थी, इस बात को लेकर उनको बहुत चिंता रहती थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें , वह औरत बहुत दुखी रहने लगी और सोचने लगी कि अगर मुझे संतान नहीं हुई तो हमारा जीने का क्या फायदा है और हम जो मेहनत करते हैं उसका भी क्या फायदा है दोस्तों वह हर समय चिंता में डूबी रहती थी,  एक दिन उसकी एक पड़ोसन उसको बताती हैं, कि पास में एक हनुमान का मंदिर है वहां एक बाबा रहते हैं तो उसके पास क्यों नहीं चली जाती उसके पास जाकर देखो क्या पता तुम्हें संतान हो जाए और भगवान तुम्हारी सुन ले बहुत सोचने समझने के बाद  वह उस बाबा के पास जाती है और वहां जाकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर रोने लगती हैं जब बाबा उसको उसके रोने का कारण पूछते हैं तो वह बताती हैं कि उसे कोई संतान नहीं है और वह कहती है, कि बाबा तुम मेरे लिए हनुमान जी से प्रार्थना करो कि मुझे संतान हो जाए मैंने सभी डॉक्टरों से अपना इलाज करवाया है पर कोई फर्क नहीं पड़ा और मुझे कोई संतान नहीं हुई और मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं तो दोस्तों उसको रोता हुआ देखकर उस  बाबा को उस पर  बहुत दया आती है और वह हनुमान जी से प्रार्थना करता है कि हे भगवान इस कन्या को एक सुंदर से पुत्र की प्राप्ति का वरदान दो,  मैं आपके लड्डू का प्रसाद इसको दे रहा आप इसके ऊपर दया करना इस दुखिया की रक्षा करना ऐसा प्रार्थना करके दोस्तों वह बाबा दुखिया को वह लड्डू का प्रसाद दे देता है और कहता है लो बेटी यह लड्डू घर जाकर खा लेना और हर रोज गुड और चना लेकर  हनुमान चालीसा का पाठ करना जिसे भगवान तुम्हारी मनोकामना को पूर्ण करेगा वह प्रसाद लेकर अपने घर चली जाती है और घर जाकर उस पर प्रसाद को  खा लेती है और अगले ही दिन से बहुत श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देती है वह प्रत्येक सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करती है दोस्तों कुछ दिन बाद वह देखती है कि वह गर्भवती हो गई और नौ  महीने बाद उसको एक सुंदर से पुत्र की प्राप्ति होती है जो सभी गुणों से संपन्न होता है बहुत खुश होती हैं उसका पति भी बहुत खुश होता है और वह दिल से हनुमान को प्रार्थना करते हैं और वह हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि हे भगवान जैसे हम दुखिया को तू ने सहारा दिया है ऐसे ही दूसरों की भी रक्षा करना दोस्तों  हम दिल से हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो कुछ ही दिनों में हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं चाहे वह समस्या  संतान से लेकर हो किसी बड़े से बड़े दुख से लेकर हो दोस्तों बहुत जल्दी हमारे जीवन से सभी समस्याए समाप्त हो जाती है  अगर आपके जीवन में भी कोई समस्या है तो आप जरूर हनुमान चालीसा का पाठ करें बस दोस्तों जब हम हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो हमें शुद्धि का ध्यान रखना पड़ता है और हमें मांस मदिरा का सेवन नहीं करना होता उसके बाद अगर हम हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो हमारे सभी समस्याएं पल भर में खत्म हो जाती हैं और इस कहानी के माध्यम से दोस्तों मै  आपको  बताना चाहती हैं कि अगर आपके जीवन में कोई समस्या है तो आप भी हनुमान जी की पूजा करके  अपने जीवन की सारी समस्याएं खत्म कर सकते हैं धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

भगवान और भक्त की 1 सच्ची कहानी जिसको पढ़ कर आपके रोमटे खड़े हो जाएगे

देवी राधा रानी की सच्ची कहानी | जानिए कैसे खुद राधा रानी चली आई एक सेठ की बेटी बनकर | ??

भगवान शिव की सच्ची घटना 2 | जानिए कैसे महादेव खुद एक बालक के मामा बन कर आए |